शनि सिंगणापुर |
अब यह जानें कि बिना मंदिर में गये क्या उपाय हैं जिनसे शनि देव प्रसन्न हों और उनकी शापित दृष्टि भी न पड़े। बल्कि ज्यादा अच्छे उपाय हैं।हम पहले यह देखें कि शनि से सम्बंधित क्या कथाएं है, किन्होंने उनका सामना किया और किन्हें शनि का आशीर्वाद मिला। उपाय और कारण नीचे दिए हैं:-
1. शनि की पूजा का स्थान शनि का मंदिर नहीं बल्कि पीपल का वृक्ष है। पीपल में भगवान विष्णु का निवास है और भगवान् विष्णु शनि देव के इष्टदेव हैं। पीपल के पेड़ में जल डालना और सरसों तेल के दीपक रखना शनि के दुष्प्रभावों को दूर करता है।
2. शनि की स्तुति - दशरथ द्वारा रचित शनि की स्तुति प्रभावकारी है। राजा दशरथ अपनी प्रजा को शनि के प्रकोप से बचाने के लिए उनसे युद्ध करने पहुँच गए। पूरी दुनिया जिस शनि से भय खाती थी उनके सामने दशरथ को बिना भय के खड़ा देख स्वयं शनि अचंभित हुए और जब प्रजा की भलाई हेतु उन्हें आया देखा तो प्रसन्न हो उन्हें वरदान भी दिया। यह देख राजा दशरथ ने शनि -स्तोत्र से उनकी स्तुति की, तब शनि देव और भी प्रसन्न हुए और उन्हें अतिरिक्त वरदान दिया। दशरथ की स्तुति चित्र रूप में यहाँ दे रहा हूँ।
दशरथ कृत शनि स्तोत्र |
3. शिव उपासना। शिव शनि के गुरु हैं और जिस पर शिव की कृपा हो उससे शनि भी प्रसन्न रहते हैं। बल्कि यों कहें कि जिस पर शिव की कृपा हो उसका कोई ग्रह कुछ नहीं बिगाड़ सकता। शिव आशुतोष हैं जल्द प्रसन्न होने वाले। शिव पर शनिवार के दिन नीला पुष्प यथा अपराजिता (Butterfly Pea) या नीली रत्न इस मन्त्र के साथ समर्पित करें - "ह्रीं ॐ नमः शिवाय"।
4. नित्य शमी वृक्ष (Shami Tree) की पूजा, जलार्पण, काला तिल अर्पण और सरसों तेल के दीपक दिखाना - ये शनि की अशुभ दृष्टि में काफी कमी लाता है।
5. भगवान् गणेश (Ganesha) को शमी -पत्र अर्पित करने से भी शनि की बाधा दूर होती है।
6. शनि मन्त्रों का जाप - सबसे प्रचलित शनिमंत्र है -"ॐ शं शनैश्चराय नमः", अन्य मन्त्र है - "ॐ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः"| शनि का बीज मन्त्र है - ॐ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः तथा वेद मन्त्र है - ॐ प्राँ प्रीँ प्रौँ स: भूर्भुव: स्व: औम शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तु न:.ॐ स्व: भुव: भू: प्रौं प्रीं प्रां औम शनिश्चराय नम: - इन मन्त्रों का निश्चित संख्या में जाप अति लाभकारी होता है। योग्य ज्योतिषाचार्य से संपर्क कर यह जानें कि शनि का दुष्प्रभाव तो नहीं चल रहा, यदि हाँ, तो उचित होगा कि किसी योग्य पंडित जी को मन्त्र जाप का संकल्प दे दें। यदि स्वयं करना हो तो प्रतिदिन 108 बार जप करें।
7. शनि ग्रह से सम्बन्धित रत्न यथा नीलम, जमुनिया, नीली, आदि अथवा बिच्छू बूटी या शमी वृक्ष (Shami Tree) की जड़ को उचित पूजा, मन्त्र जाप और समय के साथ दाहिने हाथ में धारण करने से शनि पीड़ा में काफी कमी आती है।
8. दान - शनिवार को सरसों तेल, काली उरद, काला तिल, चना, भैंस, लोहे का सामान, इत्यादि दान करना लाभकारी होता है।
9. शनि के सिद्ध पीठों की यात्रा एवं पूजा जिसमें पिंड पर सरसों तेल चढ़ाना भी शामिल है। भारत में शनि के मुख्यतः तीन सिद्ध पीठ हैं:-
(i) शनि सिंगणापुर का शनि मंदिर
(ii) ग्वालियर, मध्य-प्रदेश का शनिश्चरा मंदिर
(iii) उप्र के कोसी से छः किमी दूर नंदगाँव के पास कोकिला वन में शनि - मंदिर।
10. सबसे प्रभावकारी एवं महत्वपूर्ण उपाय है रामभक्त हनुमान की पूजा। इसके पीछे है हनुमान को शनि द्वारा दिया गया वरदान। जब शनि ने हनुमान के साथ जबरन युद्ध किया तो शनिदेव की आशा के विपरीत हनुमान ने अपनी पूँछ में शनि को लपेट कर रामसेतु पर दौड़ गए। शनिदेव बेबस और घायल होकर हनुमान से छोड़ने का अनुरोध करने लगे। हनुमान ने उन्हें मुक्त किया। पश्चाताप में शनि ने हनुमान को वरदान दिया कि जो भी आपकी पूजा करेगा, आपकी भक्ति करेगा उसे शनि की पीड़ा नहीं होगी।
अतः शनिवार को हनुमान मंदिर जाएँ, महावीर हनुमान की पूजा करें, चालीसा, अष्टक एवं बजरंग -बाण से स्तुति करें, आरती करें तथा हनुमान जी को उनके बल -पराक्रम की याद दिलाते हुए विनती करें कि वे शनि की ग्रह - पीड़ा दूर करें।
आजकल यह देखने में आता है कि शनिवार को कुछ लोग व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर मित्रों -सम्बन्धियों को शनि देव का चित्र भेजते हैं किन्तु यह भी उसी कारण से उचित नहीं है जिस कारण से मूर्तिवाले शनि मंदिर में जाना। अतः शनिवार को मित्रों -सम्बन्धियों को सुप्रभात (Wish करने) कहने के लिए महावीर हनुमान जी का चित्र भेजें, शनिदेव का नहीं। और उन्हें भी ऐसा ही करने कहें।
===<<<O>>>==
20. देवताओं के वैद्य अश्विनीकुमारों की अद्भुत कथा ....
(The great doctors of Gods-Ashwinikumars !). भाग - 4 (चिकित्सा के द्वारा चिकित्सा के द्वारा अंधों को दृष्टि प्रदान करना)
(The great doctors of Gods-Ashwinikumars !). भाग - 4 (चिकित्सा के द्वारा चिकित्सा के द्वारा अंधों को दृष्टि प्रदान करना)
Shop online at -- FLIPKART
08. पूजा में अष्टक का महत्त्व ....Importance of eight-shloka- Prayer (Ashtak) !
07. संक्षिप्त लक्ष्मी पूजन विधि...! How to Worship Lakshmi by yourself ..!!
06. Common misbeliefs about Hindu Gods ... !!
No comments:
Post a Comment